चीन में तिब्बती नन ने खुद को लगाई आग - Zee News हिंदी

चीन में तिब्बती नन ने खुद को लगाई आग

शंघाई: अधिकार समूहों ने कहा है कि चीन के अशांत दक्षिण पश्चिमी भाग में 18 वर्षीय एक नन ने खुद को आग लगा ली। तिब्बती मूलनिवासियों द्वारा बीजिंग के शासन के विरोध में आत्मदाह करने के मामले आए दिन हो रहे हैं।

 

फ्री तिब्बत और इंटरनेशनल कैम्पेन फॉर तिब्बत ने कहा है कि तिब्बत की सीमा से लगने वाले सिचुआन प्रांत के अबा प्रीफैक्चर में कल एक बौद्ध नन ने खुद को आग लगा ली।

 

लंदन के ‘फ्री तिब्बत’ समूह का कहना है कि कल की इस घटना को मिला कर बीते बरस से अब तक आत्मदाह करने वाले तिब्बतियों की संख्या 22 हो गई है। बहरहाल, चीन के सरकारी मीडिया में पिछले कुछ मामलों को लेकर विवाद है।

 

अधिकार समूहों ने अलग अलग बयानों में कहा कि इस नन ने चीनी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और फिर खुद को आग लगा ली। उसका नाम तेनजिन चाएड्रोन या चोएजिन है। समझा जाता है कि वह बच गई। पुलिस और सैनिक उसे तत्काल अलग ले गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 09:05

comments powered by Disqus