Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 12:10
बीजिंग : चीन में दूरस्थ प्राकृतिक आरक्षित क्षेत्र में सर्वेक्षण के लिए गए तीन भू-वैज्ञानिक अचानक लापता हो गए। प्रशासन ने तीनों की तलाश के लिए खोज और बचाव दल भेजा है। समाचार पत्र 'शंघाई डेली' की रपट के अनुसार येंग नेंगचांग (36), गुओ चोंगमिन (53), रोंग हाओ (53) तीनों भू-वैज्ञानिक पश्चिमोत्तर चीन के क्यूइंघाई प्रांत में केकेएक्सली प्राकृतिक आरक्षित क्षेत्र में गए थे। लेकिन 19 फरवरी को जब वे अपनी तीन दिवसीय यात्रा के बाद शिविर में वापस नहीं लौटे, तो उनके लापता होने की बात सामने आई।
एक अधिकारी ने बताया कि तीनों शानक्सी प्रांत स्थित राज्य के स्वामित्व वाले 'जिओलॉजीकल एंड मिनरल रिसोर्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन' के लिए काम करते हैं। वे सितम्बर में आरक्षित क्षेत्र में गए थे। सर्वेक्षण की समाप्ति का समय अप्रैल तक निर्धारित किया गया था। अधिकारी ने कहा कि भूवैज्ञानिक 17 फरवरी को शिविर से सर्वेक्षण के लिए निकले थे। उन्होंने कहा कि तीनों की हालत गम्भीर हो सकती है, क्योंकि उनके पास केवल दो सप्ताह का राशन था। जबरदस्त सर्दी भी उनके लिए परेशानी पैदा कर सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 17:40