Last Updated: Friday, October 5, 2012, 23:02
बीजिंग : चीन के मध्य प्रांत हुनान में शुक्रवार को युआनजिआंग नदी में दो जहाजों की टक्कर में कम से कम आठ लोग मारे गए और चार लोग लापता हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार जहाजों की इस टक्कर के बाद 22 लोग नदी में गिर गए। बचावकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और 18 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से आठ को मृत घोषित कर दिया गया। लापता लोगों की तलाश जारी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 23:02