Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 09:15
बीजिंग : चीन के कुछ भागों में सोमवार सुबह भूकंप के दो झटके महसूस किए गए जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के मुताबिक पश्चिमी चीन के सिचुआन और गन्सू राज्यों के सीमा क्षेत्र में सुबह स्थानीय समयानुसार पांच बजकर 58 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। केंद्र ने बयान में कहा कि भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर की गहराई पर 32.6 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.3 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।
भूकंप का केंद्र सिचुआन प्रांत में गुआंगयुआन नगर के क्यूनचुआन काउंटी और गन्सू प्रांत में लौगनान नगर के वेंसियान कांउटी के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित था।
चीन के प्रचार विभाग के उप प्रमुख झांग हुयैबी ने कहा, ‘भूकंप आने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन वेंसियान काउंटी के नगरीय क्षेत्र में घरों को नुकसान नहीं पहुंचा है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 14:46