Last Updated: Friday, October 26, 2012, 22:00
बीजिंग/न्यूयार्क : चीन ने शुक्रवार को समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ की अंग्रेजी और चीनी भाषा वाली वेबसाइटों पर देश में प्रतिबंध लगा दिया। यह कार्रवाई अखबार की उस खबर के फौरन बाद की गई जिसमें आरोप है कि चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के परिवार ने 2.7 अरब डॉलर की संपत्ति एकत्र कर ली है।
न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार अधिकारियों ने ट्विटर से मिलते-जुलते मिनी ब्लागिंग सर्विस सिना वेयबो में द टाइम्स या वेन जियाबाओ के उल्लेख को भी प्रतिबंधित करने का प्रयास किया।
न्यूयार्क टाइम्स की वेबसाइटों को प्रतिबंधित करने के बारे में पूछने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने कहा कि चीन कानून के अनुरूप इंटरनेट का प्रबंधन कर रहा है।
बीजिंग के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘द टाइम्स’ की प्रवक्ता एलीन मर्फी ने इंटरनेट प्रतिबंधित करने पर निराशा जतायी। उन्होंने कहा कि चीनी भाषा वाली साइट को लेकर चीन में बेहद रुचि दिखाई गई।
उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतिबंध जल्द ही हटा लिया जाएगा। उन्होंने चीनी अधिकारियों से कहा कि वे चीन में उनके पाठकों को ‘न्यूयार्क टाइम्स’ पत्रकारिता का आनंद लेने दें। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 22:00