Last Updated: Monday, January 2, 2012, 06:57
बीजिंग: चीन के पहले 3-डी टेलीविजन चैनल का रविवार से परीक्षण प्रसारण शुरू हो गया। चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) और बीजिंग, तियानजिन, शंघाई, जियांगसू व शेनजेन के स्थानीय टीवी स्टेशनों ने संयुक्त रूप से चाइना 3-डी टीवी ट्रायल चैनल की शुरुआत की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आने वाले स्प्रिंग फेस्टिवल में या 23 जनवरी से शुरू हो रहे चीनी चंद्र नव वर्ष के अवसर पर इसकी औपचारिक शुरुआत होगी।
चैनल प्रतिदिन 13.5 घंटे तक कार्यक्रम प्रसारित करेगा। लोग 3-डी टेलीविजन सेट्स पर 3-डी कार्यक्रम देख सकेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 12:27