चीन में बड़े राजनीतिक संकट की आशंका - Zee News हिंदी

चीन में बड़े राजनीतिक संकट की आशंका

 

बीजिंग : सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) में कभी उभरते हुए सितारे माने जाने वाले वरिष्ठ नेता बो शिलाई को पार्टी के सभी पदों से हटाने से पहले चोंगकिंग शहर में बड़े प्रदर्शन हुए हैं। इस नए घटनाक्रम से चीन एक बड़े राजनीतिक संकट की ओर जाता नजर आ रहा है।

 

चोनगक्यूनिंग के पूर्व मेयर बो से अब सीपीसी सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वापस ले ली है। वह देश के अत्यधिक लोकप्रिय राजनेताओं में से एक थे।

 

उधर, कल नील हेयवुड की हत्या के सिलसिले में जांच के लिए उनकी पत्नी गु केइलाई को हिरासत में ले लिया गया।

 

चीनी पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक नील हेयवुड की मौत के मामले की फिर से जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। पिछले साल 15 नवंबर को वह चोनगक्यूनिंग में मृत पाये गये थे।

 

बो के नजदीकी सहयोगी और शहर के पूर्व पुलिस प्रमुख वांग लिजुन द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जांच की गयी थी। वांग उस समय सुखिर्यों में आए थे जब वह चेनगछु स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में शरण मांगने गए थे।

 

चोंगकिंग शहर से मिली खबरों के मुताबिक हजारों लोग यहां सड़कों पर उतरे और पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई है। दूसरी ओर अधिकारियों ने इस बात से इंकार किया है कि यहां दंगे की स्थिति पैदा हो गई है। बो शिलाई बेहद लोकप्रिय माने जाते हैं।

 

हत्या के मामले में पत्नी का नाम सामने आने के बाद सीपीसी के पोलित ब्यूरो से शिलाई को हटा दिया गया। वैसे 62 साल के शिलाई बीते महीने से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं। इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनको भी हिरासत में लिया गया है।

 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक की मौत के मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया गया है। ब्रिटिश नागरिक हेयवुड शिलाई परिवार के करीबी मित्र माने जाते थे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 21:05

comments powered by Disqus