Last Updated: Sunday, October 2, 2011, 04:23
चीन: चीन के एक पर्वतीय इलाके में शनिवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. बस में कुल 34 लोग सवार थे.
यह हादसा हुबेई प्रांत में दोपहर को हुआ. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है.
इस हादसे में 14 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
सिंगशान अस्पताल के मुताबिक बस के क्षतिग्रस्त होने की वजह से 17 लोग घायल हुए हैं जिनमें कई लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
First Published: Sunday, October 2, 2011, 09:54