Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 08:27

बीजिंग: चीन में बुधवार तड़के हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। ये लोग बस में यात्रा कर रहे थे और तभी वह एक खड्ड में गिर गई।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी फुजियान प्रांत के जियापु काउंटी में एक एक्सप्रेस वे पर तड़के दो बजे यह दुर्घटना हुई। बस में 45 लोग सवार थे।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की जियापु काउंटी समिति के सचिव यांग पीकिन के मुताबिक बस पलट गई थी और फिर 50 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यांग के हवाले से बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 08:27