Last Updated: Monday, March 12, 2012, 13:06
बीजिंग : चीन में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने अचानक गुस्से में आकर सड़क पर अपने छह साल के बच्चे का लिंग चबा डाला। इससे राहगीर सकते में आ गए और बच्चा असहनीय दर्द से बिलबिला गया।
यह घटना पिछले सप्ताह शेनझान शहर में हुई। बच्चे केा बिलखता देख राहगीर उसकी मदद को दौड़े।
चश्मदीद गवाहों ने बताया कि बच्चा अपनी चार साल की बहन के साथ नंगा ही सड़क पर जा रहा था कि उसी दौरान यह घटना हुई। बच्चे का 32 वर्षीय तलाकशुदा पिता समीप ही किराये के एक मकान में अपने बच्चों के साथ रहता था। उसने सड़क पर चलते अपने बच्चे का लिंग चबा डाला।
चिकित्सकों ने आपरेशन के जरिए बच्चे का लिंग जोड़ दिया है लेकिन आशंका जतायी है कि बच्चे को आजीवन विकलांगता का सामना करना पड़ सकता है। शंघाई डेली ने यह रिपोर्ट दी है। रिपोट में बताया गया है कि बच्चा फिलहाल सुरक्षित है लेकिन इस मानसिक सदमे से उबरने के लिए उसे लंबे समय तक मनोचिकित्सा की जरूरत होगी।
पुलिस ने बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर उसे चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। बच्चे की चार साल की बहन को बाद में उसके रिश्तेदार अपने साथ ले गए। पडोसियों का कहना था कि वह पिछले साल तक अपने बच्चों के साथ अच्छे से पेश आता था लेकिन इस साल हालात खराब होने लगे। यह व्यक्ति बेरोजगार था और एक कारोबार में घाटा होने के बाद वह भारी कर्ज के नीचे दब गया था और दीवालिया हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 18:37