Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 18:33
बीजिंग : चीन में शनिवार को आए 6.6 की तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप ने उत्तरी पश्चिमी चीन के झिनजियांग प्रांत को हिला कर रख दिया। भूकंप से रिहाइशी इलाकों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा और कम से कम 24 लोग घायल हो गए ।
स्थानीय समयानुसार करीब पांच बजकर सात मिनट पर झिनजियांग उइगुर स्वायत्तशासी क्षेत्र की राजधानी उरूमछी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकल आए, बिजली की आपूर्ति भी इससे प्रभावित हुई।
सरकार की तरफ से जारी बयान में स्वायत्तशासी क्षेत्र के प्रशासक झिनयुआन ने बताया कि बड़ी संख्या में घरों को नुकसान पहुंचा है और मवेशियों के तबेले को नुकसान पहुंचने के कारण सैकड़ों मवेशी मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 18:33