Last Updated: Friday, September 7, 2012, 15:38
बीजिंग : दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान और गुईझाउ प्रांत में 5.7 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 43 लोगों की जान चली गई और 150 लोग घायल हो गए हैं। 20,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। आधिकारिक मीडिया के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार पूर्वान्ह 11 बजकर 19 मिनट पर आए भूकंप से पड़ोसी गुईझाउ प्रांत के वेइयिंग यीलियांग काउंटी और युन्नान के यिलियांग काउंटी का सीमाई इलाका प्रभावित हुआ।
भूकंप का केंद्र 27.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर करीब 14 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से 43 लोगों की जान चली गयी और 150 लोग घायल हो गए। सभी पीड़ित यीलियांग काउंटी के हैं। युन्नान प्रांत के गृह विभाग के मुताबिक, 20,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप का केंद्र यीलियांग से 15 किलोमीटर दूर था।
प्रांतीय सिस्मोलॉजिकल ब्यूरो के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक 16 झटके आ चुके थे जिसमें रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का सबसे तेज झटका रिकार्ड किया गया। भूकंप प्रभावित इलाके में बचाव के लिए राहतकर्मियों को भेजा गया है। गुईझाउ प्रांत से अभी हताहतों के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पायी है लेकिन भूकंप से वेइनिंग काउंटी में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 14:52