चीन में भूकंप से 64 लोगों की मौत

चीन में भूकंप से 64 लोगों की मौत

बीजिंग : पर्वतीय दक्षिणपश्चिमी चीन में शुक्रवार को उस समय कम से कम 64 लोग मारे गए और 715 लोग घायल हुए हैं जब एक छिछले भूकंप और उसके बाद आए छोटे छोटे झटकों से भूस्खलन हुए और हजारों घर ढह गए।

चीनी भूकंप नेटवर्क सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार स्थानीय समयानुसार दिन में 11 बज कर 19 मिनट पर आए 5.7 तीव्रता के भूकंप से पड़ोसी गुईझाउ प्रांत के वेइयिंग यीलियांग काउंटी और युन्नान के यीलियांग काउंटी का सीमाई इलाका प्रभावित हुआ।

भूकंप का केंद्र लुओजेहे कस्बे में चिह्नित किया गया जो झाओतोंग के सिटी सेंटर से करीब 33 किलोमीटर दूर है। यह 27.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर करीब 14 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से जान का सबसे ज्यादा नुकसान यीलियांग काउंटी में हुआ।

चीनी मीडिया के मुताबिक इस भूकंप में 20 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है।

युन्नान प्रांत के नागरिक मामलों के विभाग के अधिकारियों के हवाले से चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के इन झटकों के चलते 64 लोगों के मरने और 715 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 7, 2012, 20:51

comments powered by Disqus