चीन में भूस्खलन में बच्चों सहित 19 की मौत

चीन में भूस्खलन में बच्चों सहित 19 की मौत

बीजिंग : चीन के दक्षिण-पश्चिमी भाग में भूस्खलन की चपेट में आए स्कूल में 18 विद्यार्थियों समेत 19 लोगों की मौत हो गई है।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, गुरुवार को हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है। एक व्यक्ति का शव आज मलबे से निकाला गया है।

मृतकों में यूनान प्रांत के शांग्बा प्राथमिक विद्यालय के 18 विद्यार्थी भी शामिल हैं। हालांकि स्कूल राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण बंद था।

बच्चे हाल ही में क्षेत्र में आए भूकंप के कारण हुई पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए आयोजित विशेष कक्षाओं में शामिल होने आए थे। भूस्खलन के वक्त वे विशेष कक्षा की तैयारियां कर रहे थे।

इस भूस्खलन से पास की नदी में 15 मीटर चौड़ी और सात मीटर गहराई तक मलबा गिरने से पानी का प्रवाह भी बाधित हो गया।

इस स्कूल की तीन इमारतों को सितंबर में आए भूकंपों ने नुकसान पहुंचाया था और बाद में इन इमारतों को नष्ट कर दिया गया था। इसलिए स्कूल के तीस बच्चों को पास के तियानतोउ प्राथमिक विद्यालय में पढ़ना पड़ रहा था।

यह भूस्खलन उस समय हुआ, जब बच्चे तिआनतोउ स्कूल में सुबह नौ बजे होने वाली विशेष कक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे थे।

बीते सात सितंबर को यिलियांग में कई भूकंप आए थे जिसमें 81 लोगों की मौत हो गई थी और 800 अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 08:52

comments powered by Disqus