Last Updated: Friday, January 11, 2013, 23:44
बीजिंग : दक्षिणपश्चिम चीन के युनान प्रांत में भूस्खलन में शुक्रवार को 42 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि युनान प्रांत की राजधानी कुनमिंग से उत्तरपूर्व में करीब 550 किलोमीटर दूरी पर स्थित चेनशियांग काउंटी के गाओपो गांव में मलबे से 42 शवों को निकाला गया।
शिन्हुआ ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा कि गांव में भूस्खलन स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर हुआ जिसमें 16 परिवारों के घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गये।
शुरूआती जांच के अनुसार, माना जा रहा है कि करीब 40 लोग भूस्खलन के कारण मलबे में दब गये हैं।
दो घायलों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी हालत का खुलासा नहीं किया गया।
एक स्थानीय बचाव दल के प्रमुख सन अनफा ने कहा कि कम तापमान के कारण भूस्खलन को लेकर जारी राहत कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।
लापता लोगों को खोजने के लिए मौके पर एक हजार से अधिक बचावकर्मी पहुंचे हैं। बचाव कार्यों के लिए पास के क्षेत्रों से कुछ और लोगों को बुलाया जा रहा है।
प्रांतीय नागरिक विभाग ने पीड़ितों के लिए तंबू, गद्दे, भोजन और जल की व्यवस्था की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 17:43