Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 18:48
बीजिंग : राजनीतिक सुधारों को लेकर एक वरिष्ठ राजनीतिक अधिकारी की टिप्पणियों के बाद, नए राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए होने वाली सीपीसी की कांग्रेस की बैठक से पहले एकदलीय शासन व्यवस्था वाले चीन में राजनीतिक सुधार की मांगें तेज हो गयी हैं। अधिकारी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) बाधाओं का हवाला देकर राजनीतिक सुधारों के मुद्दे को अब और ज्यादा दिन ‘दरकिनार’ नहीं कर सकती।
सीपीसी के सेंट्रल पार्टी स्कूल के उपराष्ट्रपति चेन बाओशेंग ने एक सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहा, ‘हम राजनीतिक सुधारों की दिशा में कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हम इन बाधाओं को दरकिनार नहीं कर सकते बल्कि हमें इन्हें हटाते हुए आगे बढ़ना होगा।’ उपराष्ट्रपति जी जिनपिंग के अधीन काम करने वाले चेन ने कहा, ‘इसलिए मुझे उम्मीद है कि 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में इस लिहाज से कुछ व्यवस्था की जा सकती है।’ जिनपिंग सेंट्रल पार्टी स्कूल के अध्यक्ष हैं। यह स्कूल सीपीसी की वैचारिक नीतियां तैयार करती हैं। जिनपिंग देश के नए राष्ट्रपति भी निर्वाचित होने वाले हैं।
चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने पहले पन्ने पर चेन की टिप्पणियों को जगह दी है। साथ ही देश के प्रमुख न्यूज पोर्टलों में उनकी टिप्पणियां मुख्य खबरों में शामिल रहीं और सोशल नेटवर्किंग साइट ‘वेइबो’ पर भी यह सबसे महत्वूपर्ण विषय बन गया। इन सबसे, अब तक लोकतंत्र और राजनीतिक सुधारों को लेकर चल रही दबी बहस और मांगों में आयी तेजी का पता लगता है। वर्तमान प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ भी कई बार सुधारों की बात चुके हैं लेकिन इन्हें लेकर किसी तरह का कोई कार्यान्वयन नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 18:48