Last Updated: Friday, July 26, 2013, 11:41
बीजिंग : उत्तर पूर्व चीन में वृद्ध लोगों के एक चिकित्सालय में शुक्रवार को आग लग गई, जिसमें कम से कम दस लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हीलोंगजियांग प्रांत के हैलुन शहर में स्थित ‘लियान्हे सीनियर नर्सिंग होम’ की इमारत में आज सुबह में आग लग गई।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, तीन सौ वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली इस इमारत में आग लगने के समय करीब 32 लोग मौजूद थे।
शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, वर्ष 2005 में बने इस नर्सिंग होम में कुल 283 वृद्ध रहते हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है। अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि यह आगजनी की घटना हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 11:41