चीन में शादी से पहले ही 43% श्रमिक युवती बन जाती है मां

चीन में शादी से पहले ही 43% श्रमिक युवती बन जाती है मां

बीजिंग : चीन की करीब आधी महिला प्रवासी श्रमिक शादी के पहले ही गर्भवती हो जाती हैं। इससे पहले की पीढी की तुलना में अविवाहित माताओं की संख्या में नाटकीय उछाल देखने को मिला है।

प्रवासी आबादी पर रिपोर्ट में कहा गया है कि सेक्स संबंधों और वैवाहिक स्थिति में बदलाव देखने को मिल रहा है। दूसरी पीढी की करीब 43 प्रतिशत महिला श्रमिक शादी से पहले ही गर्भवती हो जाती है। यह इससे पहले की पीढी की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट में 1970 और इससे पहले जन्म लेने वालों को पहली पीढी और इसके बाद जन्म लेने वालों को दूसरी पीढी कहा गया है। नयी पीढी, पुरानी पीढी की तुलना में बाद में शादी करती हैं।

चीन के राष्ट्रीय जनसंख्या और परिवार नियोजन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में चेताया गया है कि शादी से पहले गर्भवती महिलाओं की संख्या में इजाफा से महिला अधिकार उल्लंघन के मामले बढ सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:52

comments powered by Disqus