Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 00:08
बीजिंग : विश्व के सबसे बड़े हवाई अड्डे की शुरूआत तिब्बत के पास सिचुआन प्रांत में हुई जिससे दक्षिण पश्चिम चीन के दूरवर्ती इलाके में यात्रा के समय में काफी बचत होगी। सिचुआन प्रांत के गारजी तिब्बतन स्वायत्तशासी क्षेत्र के दाओचेंग काउंटी में दोओचेंग याडी हवाई अड्डा समुद्र तल से 4411 मीटर की उंचाई पर स्थित है।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने खबर दी है कि हवाई अड्डा बन जाने के बाद काउंटी और प्रांत की राजधानी चेंगदू के बीच बस से यात्रा करने में जहां दो दिन का समय लगता था वहीं अब हवाई जहाज से मात्र 65 मिनट का वक्त लगेगा।
यह हवाई अड्डा विश्व का सबसे बड़ा असैन्य हवाई अड्डा होगा जो तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र के कामडो में बांगदा हवाई अड्डे से भी ज्यादा उंचाई पर स्थित है। बांगदा हवाई अड्डा 4334 मीटर की उंचाई पर स्थित है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 22:15