चीन में शुरू हुआ सत्ता परिवर्तन, ताकतवर होंगे जिनपिंग, China

चीन में शुरू हुआ सत्ता परिवर्तन, ताकतवर होंगे जिनपिंग

चीन में शुरू हुआ सत्ता परिवर्तन, ताकतवर होंगे जिनपिंगबीजिंग : चीन की नई सलाहकार सदन ने रविवार से अपना वाषिर्क सत्र प्रारंभ किया है। इस सत्र में सत्ता का अंतरण निवर्तमान राष्ट्रपति हु जिंताओ से आगामी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को किया जाएगा।

2,200 सदस्यीय चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कन्सलटेटिव कांफ्रेंस (सीपीपीसीसी) से इस वाषिर्क सत्र में शायद पहली बार ऐसा हुआ है जब इसमें ज्यादातर सदस्य गैर-सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के हैं।

नेशनल पीपुल्स काउंसिल (एनपीसी) की भांति ही सीपीपीसीसी भी एक सलाहकार संस्था है। इसमें लोकप्रिय हस्तियां जैसे अभिनेता जैकी चैन, पिछले वर्ष साहित्य के लिए नोबेल पाने वाले मो यान के अलावा चोटी के खिलाड़ी और धार्मिक हस्तियां शामिल हैं।

‘गेट्र हॉल ऑफ द पीपुल’ में आयोजित सीपीपीसीसी के उद्घाटन सत्र में हु जिन्ताओ, कम्युनिस्ट पार्टी के नव-निर्वाचित अध्यक्ष शी चिनफिंग के अलावा कई पुराने और नए नेता मंच पर नजर आए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 19:56

comments powered by Disqus