Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 10:07
बीजिंग : चीन के उत्तर पूर्वी गांसू प्रांत में बुधवार को एक सड़क हादसे में 17 नर्सरी स्कूली बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह क्विंगयांग शहर के झेंजिंग इलाके में हुआ। प्रांतीय सुरक्षा ब्यूरो ने एक बयान में यह जानकारी दी।
स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार, हादसे में 45 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें अधिकांश बच्चे हैं। घायलों को अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। ट्रक को टक्कर मारने वाला स्कूल बस का चालक भी इस हादसे में मारा गया। सरकारी संवाद समिति शिन्हवा ने यह जानकारी दी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 15:53