चीन में सड़क हादसा, छह मरे

चीन में सड़क हादसा, छह मरे

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग के निकट एक बस और कंटेनर ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह जर्मन नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार यह हादसा तियानजिन क्षेत्र में बीजिंग और शंघाई को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर हुआ। टक्कर के बाद पर्यटकों को ले जा रही बस में आग लग गई। बस में जर्मनी के पर्यटक सवार थे।

पर्यटकों को चीन घुमाने की सेवा बीजिंग स्थित कंपनी ‘चाइना यूथ ट्रावेल सर्विस’ की ओर से मुहैया कराई गई थी। यह स्पष्ट नहीं है कि बस में कितने लोग सवार थे।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग बस से बाहर निकलने में कायमाब रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 11:54

comments powered by Disqus