चीन में सड़क हादसों में 24 की मौत - Zee News हिंदी

चीन में सड़क हादसों में 24 की मौत

बीजिंग : चीन में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिणी चीन में कल 56 लोगों को ले जा रही एक पर्यटक बस अनियंत्रित होकर बर्फ से ढके पुल से नीचे गिर गई।

 

शिन्हुआ संवाद समिति की खबर के मुताबिक, अन्हुई प्रांत से जा रही यह बस गुइझोउ प्रांत में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 10 मीटर गहरे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में बहुत से लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। गुइझोउ प्रांत के कई स्थानों पर कल भारी मात्रा में बर्फ गिरी, जिससे सड़कें गीली हो गईं थीं।

 

दूसरी ओर युन्नान प्रांत में कल रात एक वाहन के एक ट्रक से टकराने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। इसके पहले मंगलवार को हुनान प्रांत में एक ट्रक की एक अन्य वाहन से हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 41 अन्य लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 11:25

comments powered by Disqus