चीन में सत्ता परिवर्तन की तैयारी पूरी, शी चिनफिंग ने बनानी शुरू की अपनी टीम --China`s new leader Xi begins to pick his team

चीन में सत्ता परिवर्तन की तैयारी पूरी, शी चिनफिंग ने बनानी शुरू की अपनी टीम

चीन में सत्ता परिवर्तन की तैयारी पूरी, शी चिनफिंग ने बनानी शुरू की अपनी टीम  बीजिंग : चीन में सत्ता परिवर्तन से पहले तमाम दबावों को दरकिनार करते हुए नए नेता शी चिनफिंग ने अपनी टीम का गठन करना शुरू कर दिया है। शक्तिशाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का पूरा समर्थन हासिल कर चुके 59 वर्षीय शी उप राष्ट्रपति, शीर्ष स्तर के मंत्रियों के चयन में पूरी तरह से स्वतंत्रता के साथ कदम उठा रहे हैं। वह किसी भी तरह के दबाव में नहीं आ रहे हैं।

हू जिंताओ से उलट शी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही कम्युनिस्ट पार्टी और सेना पर अपना नियंत्रण स्थापित कर चुके हैं। अगले सप्ताह राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे शी हाल के वषरें के सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं। आधिकारिक मीडिया के अनुसार नए प्रशासन के चयन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

सत्तारूढ़ सीपीसी की ओर से पहले ही प्रधानमंत्री के रूप में 57 वर्षीय ली क्विंग का नाम घोषित किया जा चुका है। वह वेन जियाआबो का स्थान ले रहे हैं।

खबरों में कहा गया है कि शी ने सुधारों का समर्थन करने वाले अधिकारी और पोलित ब्यूरो के सदस्य ली युआनचाओ को उप राष्ट्रपति के तौर पर चुना है। ली का चयन आर्थिक प्रगति को पटरी पर लाने के लिए सुधारों को गति देने के मकसद किया गया है।

खबर है कि शी ने पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन की ओर से बनाए गए दबाव को अनसुना कर दिया है। पर्दे के पीछे से राजनीति में सक्रिय जियांग उप राष्ट्रपति के तौर पर लियू युनशान की जोरदार पैरवी कर रहे थे, लेकिन शी ने अपनी पसंद ली को तवज्जो दी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार मौजूदा राष्ट्रीय विधायी सत्र में आगामी गुरुवार से तीन दिनों तक खासी गहमागहमी रहने वाली है क्योंकि इसी दौरान प्रांतीय स्तर के नेताओं का चयन होना है।

शी को बीते साल नवंबर में पार्टी का नेता चुना गया था और उसके बाद से वह सैन्य इकाइयों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं। आगामी शनिवार को सांसद देश के उप प्रधानमंत्री, प्रांतीय काउंसलर, मंत्रियों, सेंट्रल बैंक के गवर्नर और मुख्य ऑडिटर के नामों पर फैसला करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 20:57

comments powered by Disqus