चीन में सीपीसी सम्मेलन के कुछ तथ्य

चीन में सीपीसी सम्मेलन के कुछ तथ्य

बीजिंग : कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) का 18वां राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। सम्मेलन के कुछ तथ्य इस प्रकार हैं: -सीपीसी के संविधान के अनुसार, सम्मेलन में नेशनल कांग्रेस और सेंट्रल कमेटी का निर्वाचन होता है, जो पार्टी की सर्वोच्च इकाई है। सीपीसी के संविधान के तहत राष्ट्रीय सम्मलेन प्रत्येक पांच वर्ष में होता है। राष्ट्रीय सम्मेलन के कार्य और अधिकार निम्मलिखित हैं:-

1.केंद्रीय समिति की रपट सुनना और जांच करना।

2. अनुशासन निरीक्षण के लिए केंद्रीय आयोग की रपट की जांच करना।

3. पार्टी से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और निर्णय लेना।

4. पार्टी के संविधान में संशोधन करना।

5. केंद्रीय समिति का निर्वाचन करना।

6. अनुशासन निरीक्षण के लिए केंद्रीय आयोग का निर्वाचन करना।

-कम्युनिस्ट पार्टी के आठ करोड़ 20 लाख से अधिक सदस्यों में से दो हजार 200 से अधिक प्रतिनिधियों को सीपीसी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चुना गया है।

-सीपीसी की पहली राष्ट्रीय बैठक वर्ष 1921 में हुई थी, जिसमें देशभर के 50 पार्टी सदस्यों में से 12 का चयन किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 12:51

comments powered by Disqus