चीन में सुरंग हादसा, पांच लोगों की मौत

चीन में सुरंग हादसा, पांच लोगों की मौत

बीजिंग : दक्षिण चीन के गुआंक्सी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र में बुधवार सुबह एक एक्सप्रेस सुरंग के ध्वस्त हो जाने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी है और एक अन्य घायल हो गया।

देबाओ काउंटी के नाजिया टाउनशिप में यह दुर्घटना उस समय हुयी जब सात लोग सुरंग में काम कर रहे थे।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने देबाओ काउंटी के कम्युनिस्ट पार्टी प्रमुख शी डेक्यूआंग के हवाले से बताया है कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया जबकि एक व्यक्ति बाहर निकलने में कामयाब रहा।

घायल को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 11:53

comments powered by Disqus