Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 04:42
बीजिंग : चीन-म्यामां सीमा क्षेत्र में सोमवार देर रात भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई।
चीन भूकंप नेटवर्क्स सेंटर के अनुसार यह भूकंप 25.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 97.6 डिग्री देशांतर पर सात किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। भूकंप का झटका मंगशी यिंगजियांग और युन्नान प्रांत की टेंगकोंग काउंटी में चीन के समयानुसार रात लगभग 11 बजकर छह मिनट पर महसूस किया गया।
भूकंप प्रभावित इलाके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के किसी बड़े नुकसान के बारे में तत्काल कोई खबर नहीं है। इस साल मार्च के महीने में यिंगजियांग काउंटी में 5.8 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें 26 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 313 अन्य घायल हो गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 10:12