चीन से दो परमाणु संयंत्र खरीदेगा पाक - Zee News हिंदी

चीन से दो परमाणु संयंत्र खरीदेगा पाक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने पश्चिमी देशों द्वारा चिंता जाहिर किए जाने के बावजूद चीन से 2000 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाले दो परमाणु संयंत्र खरीदने की योजना बनाई है। नए संयंत्र को कराची परमाणु बिजली संयंत्र (कनुप) परिसर में स्थापित किया जाएगा ताकि देश के ऊर्जा संकट से निपटा जा सके।

 

एक अखबर द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आधिकारिक दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा कि चीन की सरकारी कंपनी चाइना नेशनल न्यूक्लियर कापरेरेशन (सीएनएलसी) और पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग नए संयंत्रों के डिजाइन को अंतिम स्वरूप देने के लिए संयुक्त अध्ययन के लिए समझौता करने वाला है। संयुक्त अध्ययन पूरा होने के बाद कनुप-2 और कनुप-3 की स्थापना के लिए अनुबंध पर बातचीत की जाएगी।

 

पाकिस्तान के योजना आयोग ने कहा कि सीएनएलसी से इस संयंत्र के लिए चीन से बौद्धिक संपदा अधिकार देने को कहा जाए और ऐसे उपाय किए जाएं ताकि बौद्धिक संपदा अधिकार के उल्लंघन को रोका जा सके। दोनों देशों में 2009 में हुए एक समझौते के तहत चश्मा परिसर में दो परमाणु बिजली संयंत्र लगाए जा रहे हैं। परियोजना 2016-17 तक पूरा होने की उम्मीद है। पिछले कुछ साल से पाकिस्तान ने भारत की तरह असैनिक परमाणु समझौते के लिए अमेरिका और अन्य प्रमुख पश्चिमी देशों के साथ बातचीत की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 12, 2011, 21:10

comments powered by Disqus