चीन से परमाणु प्रौद्योगिकी चाहते हैं नवाज शरीफ

चीन से परमाणु प्रौद्योगिकी चाहते हैं नवाज शरीफ

चीन से परमाणु प्रौद्योगिकी चाहते हैं नवाज शरीफइस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने जा रहे नवाज शरीफ ने चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ हुई बैठक में देश के ऊर्जा संकट से निपटने के लिए उनसे असैन्य परमाणु प्रौद्योगिकी साझा करने की मांग की है।

शरीफ ने यहां एक होटल में ठहरे ली से गुरुवार सुबह मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया। पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि उनकी यह बातचीत असैन्य परमाणु प्रौद्योगिकी, व्यापार और विदेशी निवेश पर केंद्रित रही।

चैनल की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख ने कहा कि चीन ने पहले भी पाकिस्तान की परमाणु परियोजनाओं में निवेश किया है और देश की ऊर्जा संकट से निपटने में उसे आगे भी इसमें सहयोग देना चाहिए। चार देशों की अपनी यात्रा के तहत पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर आए चीनी प्रधानमंत्री ली ने आम चुनाव में शरीफ की पार्टी को मिली जीत पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने पाकिस्तान की नई सरकार को शुभकामनाएं भी दी हैं। शरीफ ने उम्‍मीद जताई है कि अपने लोगों के परस्पर लाभ के लिए दोनों देश मिलकर काम करते रहेंगे।

पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, पीएमएल-एल के नेता चौधरी निसार अली खान और इसहाक डार के अलावा विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी भी इस बैठक में मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 14:09

comments powered by Disqus