Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 11:38
वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी सीनेटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपील की है कि वह चीन के राष्ट्रपति के साथ अगले महीने कैलिफोर्निया में होने वाली बैठक में बढते साइबर खतरे के मामले को उठाएं।
सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष कार्ल लेविन ने ओबामा को एक पत्र लिखकर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के सामने यह स्पष्ट करने को कहा कि यदि चीन अमेरिका की बौद्धिक संपदा चुराना जारी रखेगा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।
लेविन के 28 मई को लिखे पत्र की कल जारी प्रति में ओबामा से अपील की गई है कि वह चीन की ओर से हो रही साइबर चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने की अमेरिकी इच्छा के लिए विधेयक (एस 884) को उदाहरण के तौर पर इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि विधेयक एस 884 के तहत राष्ट्रीय खुफिया निदेशक की रिपोर्ट की जरूरत होगी जिसमें उन देशों को प्राथमिकता के आधार पर नज़र रखने की सूची में शामिल किया जाए जो अमेरिका के खिलाफ साइबरस्पेस में आर्थिक या औद्योगिक जासूसी में संलिप्त हैं।
लेविन ने कहा कि यह कानून राष्ट्रपति को अधिकार देता है कि यदि वह ऐसा महसूस करते हैं कि किसी निश्चित वर्ग की वस्तुओं के उत्पादन के लिए अमेरिका से प्रौद्योगिकी या जानकारी चुराई गई है और उन्हें ऐसा भी लगता है कि उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की जरूरत है ,तो वह उन वस्तुओं के आयात पर रोक लगा सकते हैं। इससे पहले व्हाइट हाउस ने भी कहा था कि ओबामा प्रशासन साइबर खतरे को बहुत गंभीरता से ले रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 11:38