Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 21:15

बीजिंग : चीन के सरकारी प्रकाशन में सेंसरशिप की चिंता को लेकर हड़ताल पर बैठे पत्रकारों ने सीपीसी के नेताओं की ओर से सुधारों का आश्वासन मिलने के बाद आज हड़ताल समाप्त कर दी। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी मीडिया पर बहुत कड़ा नियंत्रण रखती है।
स्थानीय सीपीसी प्रमुख हू चुनहुआ द्वारा मध्यस्थता के बाद ‘साउदर्न वीकली’ के पत्रकारों ने हड़ताल समाप्त कर दी। यह दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत के गुआनच्यो में भी एक अखबार का प्रकाशन करता है।
पत्रकारों और चुनहुआ के बीच हुए समझौते के मुताबिक पत्रकार काम पर वापस लौट जाएंगे और अखबार सामान्य रूप से प्रकाशित होंगे। सबसे महत्वपूर्ण भाग यह है कि चीन की इस हड़ताल में शामिल लोगों को कोई सजा नहीं दी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 21:15