चीन: हू जिंताओ की सीपीसी से औपचारिक विदाई

चीन: हू जिंताओ की सीपीसी से औपचारिक विदाई

चीन: हू जिंताओ की सीपीसी से औपचारिक विदाईबीजिंग : चीन के निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के प्रमुख पद के दायित्व से औपचारिक तौर पर अलग हो गए, जिससे देश के नए नेता के तौर पर शी जिनपिंग के दायित्व संभालने की राह प्रशस्त हो गई।

69 वर्षीय हू को बीती रात एक समारोह में पार्टी से औपचारिक विदाई दी गई। पार्टी के नियमों और परंपराओं को कायम रखते हुए हू ने पार्टी महासचिव, राष्ट्रपति और सैन्य आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और तीनों प्रभावी पद अपने उत्तराधिकारी 59 वर्षीय शी को सौंप दिए। शी को कल औपचारिक रूप से पार्टी का नया नेता निर्वाचित किया गया था।
हू की सम्मानपूर्वक विदायी उनके पूर्ववर्ती च्यांग चेमिन से बिल्कुल अलग थी। चेमिन सेवानिवृत्ति के दो साल बाद तक सैन्य आयोग के अध्यक्ष पद पर बने रहे और पार्टी में आज भी उनका प्रभाव बरकरार है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 10:23

comments powered by Disqus