Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 16:20
बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिमी युन्नान प्रांत में एक कोयला खदान में गुरुवार को गैस रिसाव के कारण हुए हादसे में कम से कम 20 खनिक मारे गए और 24 खनिक अभी भी अंदर फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
युन्नान प्रांत के आपात प्रतिक्रिया कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि यह दुर्घटना शिजोंग कस्बे में सिजुआंग कोयला खदान में सुबह स्थानीय समयानुसार करीब छह बज कर तीस मिनट पर हुई। स्थानीय सरकार ने पूर्व में कहा था कि खदान में विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के समय खदान में कितने खनिक काम कर रहे थे। अंदर फंसे खनिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि निजी सिजुआंग कोयला खदान में सालाना 90,000 टन कोयले की खुदाई होती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 00:06