चीनी अधिकारी भी नहीं जानते अंग्रेजी! - Zee News हिंदी

चीनी अधिकारी भी नहीं जानते अंग्रेजी!



बीजिंग. दुनिया के सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश चीन में अंग्रजी जानने वालों का टोटा पड़ गया है. हालत तो ये हैं कि यहां के आला अधिकारी भी अंग्रजी नहीं जानते. इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को एक कार्यक्रम के तहत अंग्रेजी सीखने के लिये स्कूल भेजा जा रहा है.

 

इस कार्यक्रम का मकसद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संवाद की क्षमता विकसित कर चीन के शहरों को विश्व के अन्य महानगरों की श्रेणी में लाना है. इस प्रकार कुल 30 वरिष्ठ अधिकारियों ने शंघाई में इस सप्ताह अंग्रेजी पाठ्यक्रम शुरू किया है. इन अधिकारियों में अधिकतर जिला उप प्रमुख और ब्यूरो उप प्रमुख स्तर के अफसर हैं.

 

अखबार चाइना डेली के अनुसार शंघाई म्युनिसिपल पार्टी कमेटी के एक विभाग ने वर्ष 2010 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसका मकसद अधिकारियों की संवाद करने की क्षमता में सुधार कर शंघाई जैसे शहरों को अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में लाना है. यह सरकारी अफसरों के लिये चल रहे इस अंग्रेजी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं की दूसरी खेप है.

 

शंघाई म्युनिसिपल पार्टी कमेटी के इस विभाग के उप प्रमुख वांग यू ने कहा कि एक वर्ष के व्यवस्थित अध्ययन के बाद कई अधिकारियों ने अंग्रेजी भाषा पर अपनी क्षमता में काफी सुधार किया है. इस कार्यक्रम के पहले वर्ष में करीब 30 अधिकारियों ने अंग्रेजी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 09:31

comments powered by Disqus