चीनी जनरल को ‘निशान-ए-इम्तियाज’ - Zee News हिंदी

चीनी जनरल को ‘निशान-ए-इम्तियाज’




इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने चीन के एक शीर्ष जनरल को दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंध विकसित करने के लिए ‘निशान-ए-इम्तियाज’ (सैन्य) पुरस्कार से नवाजा है।

 

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल होउ शुसेन को बुद्धवार को यहां आयोजित एक विशेष समारोह में इस सम्मान से सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर पढ़े गए प्रशस्ति पत्र में कहा गया कि दोनों देशों और सेनाओं के बीच ‘सतत एवं अहम’ योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जाता है।

 

होउ ने अपने साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ जरदारी से मुलाकात कर पाकिस्तान-चीन द्विपक्षीय रिश्तों और रक्षा सहयोग पर विचार विमर्श किया। समारोह में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी भी मौजूद थे।  (एजेंसी)

 

 

 

First Published: Thursday, November 24, 2011, 18:21

comments powered by Disqus