चीनी नेता बो जिलाई पर घूसखोरी, गबन के आरोप

चीनी नेता बो जिलाई पर घूसखोरी, गबन के आरोप

बीजिंग : चीन के राजनेता बो जिलाई पर घूसखोरी, गबन और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गुरुवार को पूर्वी चीन के शेनदोंग प्रांत के जिनान शहर के इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट में अभियोग पत्र दायर किया गया।

दस्तावेज में कहा गया कि उन्होंने भारी मात्रा में धन का गबन किया और राज्य तथा लोगों के हितों को भारी क्षति पहुंचाई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष चांगक्विं ग शहर के पूर्व पार्टी प्रमुख बो जिलाई से जुड़े घोटालों ने चीन में व्यापक सनसनी पैदा कर दी थी।

बो पर आरोप है कि अपने पद का लाभ उठाकर उन्होंने खुद या उनके परिवार ने भारी मात्रा में घूस लिया। उनके परिवार ने भारी संपत्ति बनाई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 17:53

comments powered by Disqus