Last Updated: Monday, January 9, 2012, 12:44
बीजिंग : चीन के शीर्ष नेतृत्व में अगले साल बड़े परिवर्तन होने की संभावना है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उपराष्ट्रपति जी जीनपिंग राष्ट्रपति हू जिंताओ की जगह लेंगे।
ची की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के आधिकारिक पत्र व सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रपति जिंताओ और प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ के अगले साल सेवानिवृत होने पर नेतृत्व में ‘व्यापक’ परिवर्तन होने वाला है।
रिपोर्ट के अनुसार, चीन के नेतृत्व में व्यापक परिवर्तन होगा, क्योंकि सीपीसी के पॉलित ब्यूरो की स्थायी समिति के नौ में से सात सदस्यों का दूसरा कार्यकाल खत्म हो जाएगा या उनकी सेवानिवृति की उम्र पूरी हो जाएगी।
गौरतलब है कि हू और वेन समेत उनके स्तर के नेता वर्ष 2003 से अब तक दो कार्यकाल खत्म करने वाले हैं और इस साल पार्टी कांग्रेस के बाद उनके सेवानिवृत होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सदस्यों के सेवानिवृत होने के बाद सिर्फ उपराष्ट्रपति जी जीनपिंग और उप प्रधानमंत्री ली केकियांग के ही स्थायी समिति में बने रहने की संभावना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 18वें नेशनल पार्टी कांग्रेस में पार्टी महासचिव चुने जाने वाला नेता ही वर्ष 2013 में होने वाले वाषिर्क नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में चुने जाने के बाद राष्ट्रपति पद पर नियुक्त होगा।
गौरतलब है कि हू जिंताओ की ओर से जी को शक्तिशाली सैन्य आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद से इस पद के लिए उनका नाम और प्रमुखता से लिया जा रहा है। इत्तेफाक से अगले साल ही अमेरिका, रूस, फ्रांस और जर्मनी में भी चुनाव होने वाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 18:14