Last Updated: Monday, October 22, 2012, 11:37
बीजिंग : चीन की नौसेना की पुलिस ने वियतनाम और चीन की सीमा के बीच समुद्र से वियतनाम के 10 सैनिकों को बचा लिया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नौ सेना के अधिकारियों ने हवाले से बताया कि करीब 300 टन से ज्यादा भार ले जा रहे जहाज के डूबने के बाद वियतनाम के क्षेत्र वाली बेलियम नदी के मुहाने के पास कुछ वियतनामी सनिक डूब गए थे।
डूबे गए सैनिकों को चीन के दक्षिणी गुआंशी झुआंग क्षेत्र के बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया है। सभी को वापस वियतनाम भेज दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 11:37