Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 16:10
ज़ी मीडिया ब्यूरोपेइचिंग: चीन के युवाओं को अजीबोगरीब शौक लग गया है। इन दिनों चीन के शेनजेन शहर में बहुत से युवाओं को ब्रेस्ट मिल्क पीने का चस्का लगा हैं। इसलिए अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वह अच्छी खासी रकम भी चुका रहे हैं। चीन में इस चस्के की वजह से ऐसे दूध की मांग बढ़ी है। लिहाजा ऐसी एजेंसियां खुल गई हैं, जो यह दूध सप्लाई कर रही हैं।
शहर के कुछ युवाओं का मानना है कि ब्रेस्ट मिल्क उनके लिए भी फायदेमंद होता है। उनकी सोच है कि इससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए यह लोग तंदुरुस्त रहने के लिए ब्रेस्ट मिल्क का सेवन कर रहे हैं।
अमीर युवा इसके लिए वेट नर्सों को हायर कर रहे हैं। वेट नर्स वह महिलाएं होती है जो किसी और के बच्चे को अपना दूध पिलाती हैं। एक एजेंसी गरीब महिलाओं से संपर्क करती है, जिन्होंने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो। ताकि वह इन अमीर रइसों को वेट नर्स सप्लाई कर सके। यह गरीब महिलाएं भी पैसो की खातिर ऐसा करने के लिए तैयार हो जाती है। इस सर्विस के लिए उन्हें हफ्तें में लगभग सवा लाख रुपये से लेकर ढाई लाख रुपये तक मिलते हैं।
वेट नर्स उपलब्ध कराने वाली एक एजेंसी के मुताबिक वह युवाओं को सीधा ब्रेस्ट फीडिंग के जरिए दूध उपलब्ध करवाते हैं। अगर कोई शख्स शर्मिंदगी महसूस करता है तो उस महिला का दूध ब्रेस्ट पंप के जरिए उपलब्ध कराया जाता है।
ऐसी कई एजेंसियां गुपचुप तरीके से यह काम कर रही हैं। चीन में बहुत से लोगों का मानना हैं कि यदि किसी व्यक्ति की सर्जरी हुई हो तो उसके लिए इंसान का दूध काफी फायदेमंद हैं। लेकिन चीन के इंटरनेट यूजर्स इसे महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक मानते हैं। साथ ही चीन में इस व्यापार का विरोध भी हो रहा है।
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 16:10