चीनी राष्ट्रपति जिंताओं से मिलेंगे ओबामा - Zee News हिंदी

चीनी राष्ट्रपति जिंताओं से मिलेंगे ओबामा

सोल : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा  चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओं से मिलेंगे। यह मुलाकात उत्तर कोरिया के मामले में ओबामा द्वारा चीन को सार्वजनिक रूप से चेतावनी देने के बाद हो रही है।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया पर अंकुश लगाने की उसकी योजना सफल नहीं हो पा रही है। ओबामा और हू की यह मुलाकात परमाणु आतंकवाद के खतरे पर यहां आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान होने जा रही है। ऐसा समझा जाता है कि दोनों नेता अन्य मुद्दों के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

 

उत्तर कोरिया के अगले महीने राकेट से उपग्रह प्रक्षेपित किये जाने की चेतावनी के बीच ओबामा ने कल सोल में स्पष्ट रूप से कहा कि उत्तर कोरिया को नियंत्रित करने के मामले में चीन का रूख उपयुक्त नहीं लग रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि यह समय चीन की रणनीति में बदलाव का है।
अमेरिका ने बार-बार चीन से उत्तर कोरिया पर अंकुश लगाने का आग्रह करता रहा है। चीन उन गिने-चुने देशों में शामिल है जिसका उत्तर कोरिया से व्यापारिक संबंध है और साथ ही उसका अपने पड़ोसी देश के नेताओं पर अच्छा-खासा प्रभाव है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 12:41

comments powered by Disqus