Last Updated: Friday, March 22, 2013, 00:18

बीजिंग : चीन के नए राष्ट्रपति शी चिनफिंग पद संभालने के बाद अपने पहले विदेश प्रवास के तहत शुक्रवार को मास्को पहुंचेंगे। इस दौरान रूस और चीन के बीच रक्षा एवं ऊर्जा क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। वर्ष 1961 में भूतपूर्व सोवियत संघ और चीन के बीच संबंधों के खत्म होने के बाद शी इस दौरे को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बीते सप्ताह ब्रिक्स देशों के कुछ चुनिंदा संपादकों को संबोधित करते हुए शी ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि मैं रूस का दौरा करूंगा। रूस हमारा पड़ोसी है और पदभार संभालने के बाद यह दौरा रूस के साथ संबंधों को महत्व दिए जाने का प्रमाण है।’ पिछले साल चीन और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार रिकॉर्ड 88.2 अरब डॉलर तक पहुंच गया। शी ने कहा कि ऊर्जा, निवेश, विमानन और अंतरिक्ष तथा दूसरे क्षेत्रों में बड़ी परियोजनाओं पर दोनों देशों के बीच सहयोग व्यापक है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 19:44