चीनी वायुसेना ने तिब्बत में किया रात्रिकालीन उड़ान अभ्यास

चीनी वायुसेना ने तिब्बत में किया रात्रिकालीन उड़ान अभ्यास

चीनी वायुसेना ने तिब्बत में किया रात्रिकालीन उड़ान अभ्यास बीजिंग : चीनी वायुसेना ने भारत की सीमा से लगे तिब्बत क्षेत्र की राजधानी ल्हासा में ऊंचाई वाले स्थान पर रात्रिकालीन उड़ान अभ्यास किया है।

भारतीय सीमा से करीब 500 मीटर दूर ल्हासा हवाईअड्डे पर इस अभ्यास में शामिल हेलीकॉप्टरों की तस्वीरों को मंगलवार को सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जारी किया।

चीनी सेना नियमित तौर पर हिमालयी क्षेत्र में अपने सैनिकों को युद्धाभ्यास कराती है ताकि उन्हें पर्वतीय युद्ध में अभ्यस्त बनाया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 00:08

comments powered by Disqus