Last Updated: Friday, November 16, 2012, 23:36
बीजिंग : चीन में नई पीढ़ी के नेतृत्व के सत्ता में आते ही दो तिब्बतियों ने चीनी शासन के खिलाफ आग लगा ली।
अगर इन घटनाओं की पुष्टि होती है तो बीते 10 दिनों के दौरान तिब्बती क्षेत्र में खुद को आग लगाने वालों की संख्या 12 हो जाएगी।
लंदन स्थित संगठन ‘फ्री तिब्बत’ ने कहा कि एक पुरुष और एक महिला ने गुरुवार को आग लगाई। ये दोनों घटनाएं किंघाई प्रांत के टोंगरेन इलाके की हैं।
आग लगाने की घटना के बाद 23 साल की महिला तिंगजिन डोलमा की मौत हो गई। युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 23:36