Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 11:43
मॉस्को : रूस के प्रोटोन-एम राकेट से एक उन्नत श्रेणी का चीनी संचार उपग्रह सफलतापूर्वक छोड़ा गया। इससे दक्षिणपूर्व एशिया में टेलीविजन प्रसारण के प्रसार में मदद मिलेगी।
रासकोस्मोस अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि एशियासेट 7 उपग्रह को शुक्रवार शाम बेंकूवर अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया। उसे जीएमटी समयानुसार शनिवार सुबह चार बजकर 23 मिनट पर उसकी निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया गया।
हाल में रूसी अंतरिक्ष अभियानों की विफलता के बाद यह एक बड़ी कामयाबी है। हांगकांग स्थित एशिया सेटेलाइट टेलीकम्युनिकेसन्स कम्पनी (एशियासेट) ने एक बयान में कहा कि उसके सातवें उपग्रह से टेलीविजन प्रसारण सहित ‘एशिया प्रशांत क्षेत्र में संचार में काफी मदद मिलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 18:02