चीनी सेना पार्टी के आदेश का पालन करें: शी जिनपिंग

चीनी सेना पार्टी के आदेश का पालन करें: शी जिनपिंग

चीनी सेना पार्टी के आदेश का पालन करें: शी जिनपिंग बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज कहा कि चीनी सेना को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व का और उसके आदेश का अवश्य ही सख्ती से पालन करना चाहिए। जिनपिंग दुनिया की सबसे बड़ी थल सेना और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के प्रमुख हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने बीजिंग मिल्रिटी एरिया कमान की एक यात्रा के दौरान सीपीसी का सैनिकों द्वारा सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जिनपिंग ने कहा कि हमें अवश्य ही सुनिश्चित करना चाहिए कि सैनिक पार्टी के कमान का पालन करें और पूरी तरह से वफादार एवं भरोसेमंद रहे। 23 लाख की सेना को नियंत्रित करने वाले मिल्रिटी आयोग के अध्यक्ष होने के नाते जिनपिंग अत्यधिक शक्तिशाली सैन्य इकाई में एक मात्र असैन्य व्यक्ति हैं।

चीनी सरकार की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी जैसे अन्य विभाग सीपीसी के तहत काम करते हैं। गौरतलब है कि जिनपिंग के नवंबर में सेना प्रमखुा की कमान संभालने के बाद से वह पीएलए के पार्टी नेतृत्व के तहत काम करने की अहमियत पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने सेना में मितव्ययिता उपाय भी पेश किए हैं जिसके तहत शराब, लग्जरी वाहनों के इस्तेमाल को प्रतिबंध लगाना शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 23:55

comments powered by Disqus