चीनी सेना से ‘बुरे तत्वों’ को हटाया जाए: चिनफिंग -Chinese military `bad elements` is removed: Cinfing

चीनी सेना से ‘बुरे तत्वों’ को हटाया जाए: चिनफिंग

चीनी सेना से ‘बुरे तत्वों’ को हटाया जाए: चिनफिंग बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सेना से ‘बुरे तत्वों’ को हटाने का आह्वान किया है। शी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को दिशानिर्देश दिया है कि विस्तृत क्षमता और युद्ध संबंधी तैयारियों के साथ मजबूत सेना का निर्माण करने के लिए व्यापक तौर पर अभियान शुरू किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य अधिकारियों और सैनिकों की ओर से बताई जाने वाली समस्याओं को दूर करने का होना चाहिए ताकि मजबूत सेना के निर्माण को लेकर गारंटी देने वाली व्यवस्था बनाई जा सके। शी ने कहा कि सेना के भीतर बुरे तत्वों का सख्ती के साथ विरोध किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनसमर्थन हासिल करना या खोना एक ऐसा मुद्दा है जो कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के अस्तित्व से जुड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 22:51

comments powered by Disqus