Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 12:45
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी अपने चुनाव अभियान के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। ऐसे में दो छोटे चुनावी राज्यों में कराए गए एक नए सर्वेक्षण से पता चला है कि एक राज्य में तो दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की लड़ाई है, जबकि दूसरे राज्य में ओबामा पांच बिंदु आगे हैं।
डेस मोइनेस रजिस्टर आयोवा सर्वेक्षण के अनुसार, आयोवा में छह इलेक्टोरल वोट हैं और यहां ओबामा सम्भावित मतदाताओं में मिट रोमनी से आगे हैं। यहां ओबामा को 47 प्रतिशत समर्थन प्राप्त हुआ है, तो रोमनी को 42 प्रतिशत। लेकिन चार इलेक्टोरल वोट वाले न्यू हैम्पशायर में लड़ाई बराबरी पर बनी हुई है। डब्ल्यूएमयूआर ग्रेनाइट स्टेट सर्वेक्षण के अनुसार यहां ओबामा और रोमनी दोनों को सम्भावित मतदाताओं में 47-47 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पूछे जाने पर कि किसके तरफ उनका झुकाव है, अनिर्णय की स्थिति मं) पड़े राज्य के सम्भावित मतदाताओं ने इस प्रश्न पर अलग-अलग राय दी। सीएनएन/ओआरसी अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण सहित ओहायो के पहले के दो नमूने ओबामा को यहां आगे बताते हैं। जबकि फ्लोरिडा में एक सर्वेक्षण में रोमनी को आगे बताया गया है और एक दूसरे सर्वेक्षण में ओबामा को आगे बताया गया है।
आयोवा के 10 मतदाताओं में से चार से अधिक मतदाता वोट डाल चुके हैं, और पड़ चुके इन वोटों में ओबामा को 22 बिंदु से बढ़त हासिल है। सर्वेक्षण में यह भी पता चला है कि जो लोग मतदान के दिन वोट डालने वाले हैं, उनमें रोमनी को आठ बिंदु की बढ़त हासिल है। रिपब्लिकन के प्रभाव वाले राज्य के पश्चिमोत्तर इलाकों में मतदान दिवस से पूर्व कम मतदान हुआ है।
2008 में आयोवा काकस में जीत हासिल करने के बाद डेमोक्रेटिक की उम्मीदवारी हसिल करने और व्हाइट हाउस का रास्ता तय करने वाले ओबामा सोमवार को डेस मोइनेस में अपनी अंतिम चुनावी रैली करेंगे। उसके बाद वह शिकागो चले जाएंगे, जहां वह चुनाव परिणाम का इंतजार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 12:45