चुनाव आयोग के पुनर्गठन को कादरी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

चुनाव आयोग के पुनर्गठन को कादरी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

चुनाव आयोग के पुनर्गठन को कादरी पहुंचे सुप्रीम कोर्टइस्लामाबाद : पाकिस्तान में चुनाव सुधार को लेकर हाल में रैली की अगुवाई करने वाले प्रभावशाली मौलवी ताहिर-उल-कादरी चुनाव आायेग के पुनर्गठन के लिए आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए।

इस मुद्दे पर याचिका दायर करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कादरी ने कहा कि उनका यह रुख संवैधानिक प्रावधानों पर आधारित है जिसके तहत चुनाव आयोग का पुनर्गठन हो सकता है।

उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक इस चुनावी पैनल में पांच सदस्य होगे और सदस्यों की नियुक्ति के पहले संसद में इस पर विचार होना जरूरी है। पाकिस्तान अवामी तहरीक पार्टी के प्रमुख कादरी ने हालिया साक्षात्कार में दावा किया कि चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति में पारदर्शिता नहीं बरती गयी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 14:13

comments powered by Disqus