‘चुनाव में बाधा के लिए रची गईं साजिशें’ - Zee News हिंदी

‘चुनाव में बाधा के लिए रची गईं साजिशें’

 

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने भारत के फलते फूलते लोकतंत्र और पाकिस्तान से इसके नितांत अलग होने का उल्लेख करते हुए सोमवार को दुख प्रकट किया कि उनके देश में किसी भी निर्वाचित सरकार को अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया।

 

गिलानी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र कायम रखने की महत्ता बताते हुए कहा कि संसद का कार्यकाल पूरा होना देश हित में है, लेकिन अगले माह सीनेट का चुनाव कारने से उनकी सरकार को रोकने के लिए साजिश रची जा रही है।

 

उन्होंने राजधानी में एक सरकारी समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान और भारत एक ही दिन अस्तित्व में आए, लेकिन कैसे उन्होंने लोकतांत्रिक प्रणाली को आगे बढ़ाया इसमें काफी अंतर है। गिलानी ने कहा, लंबे अर्से से पाकिस्तान में किसी भी सरकार को उसका कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया। इसने देश के लिए कई समस्यायें उत्पन्न कीं। संसद का कार्यकाल पूरा होना देश हित में है।

 

उन्होंने कहा कि संसद के ऊपरी सदन अथवा सीनेट के लिए चुनाव कराने में बाधा उत्पन्न करने के लिए ‘कई साजिशें’ रचीं गई, जिससे सरकार के सामने कई दिक्कतें पेश आईं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 17:17

comments powered by Disqus