चुनाव से पहले स्वदेश लौटेंगे मुशर्रफ|Pervez Musharraf

चुनाव से पहले स्वदेश लौटेंगे मुशर्रफ

चुनाव से पहले स्वदेश लौटेंगे मुशर्रफदुबई : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने स्वनिर्वासन को खत्म करने का एलान करते हुए कहा है कि कार्यवाहक सरकार के गठन के एक सप्ताह के अंदर वह अपने मुल्क लौट जाएंगे।

मुशर्रफ ने कहा कि वह कराची, इस्लामाबाद या रावलपिंडी पहुंचेंगे और अदालतों में चल रहे मामलों का सामना करेंगे।

उन्होंने कहा,‘मैं अपने देश के लिए तड़प रहा हूं। मैं पाकिस्तान दुश्मन बनाने के लिए नहीं जा रहा हूं। यह सुलह का समय है। जो लोग भी पाकिस्तान से मोहब्बत करते हैं, मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि मैं पाकिस्तान लौट रहा हूं क्योंकि मैं इस मुल्क से प्यार करता हूं।’

मुशर्रफ ने दुबई में संवाददाताओं से कहा,‘धार्मिक आतंकवाद हमें अंदर से खा रहा है। लोग मजहब के नाम पर पाकिस्तान को तबाह कर रहे हैं।’

साल 2011 से ही कई बार इस तरह की खबरे आती रहीं है कि मुशर्रफ आम चुनाव से पहले पाकिस्तान लौट जाएंगे। खुद मुशर्रफ ने कई बार मीडिया में यह बात कही।

जून, 2010 में 69 साल के मुशर्रफ ने ‘आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग’ नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई थी। मुशर्रफ 2008 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सरकार बनने के बाद से देश से बाहर हैं।

उनके खिलाफ गिरफ्तारी के दो वारंट जारी हो चुके हैं। एक वारंट बलूच नेता अकबर बुगती की साल 2006 में हत्या और दूसरा वारंट साल 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या से जुड़ा हुआ है। (एजेसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 20:03

comments powered by Disqus